नॉन-टीचिंग के कई पद पर निकली है वैकेंसी, इस डेट से पहले करें आवेदन
BFUHS Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तलाश है तो ये खबर आपके लिए है. पंजाब में स्थित बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने एक अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने की प्रोसेस चल रही है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में विभिन्न नॉन-टीचिंग के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसमें एक्सटेंशन ऑफिसर, मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन ग्रेड 2 और ऑप्थेल्मिक ऑफिसर के पद शामिल हैं.
योग्यता: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद के अनुसार जर्नलिज्म में डिप्लोमा, साइंस विषयों के साथ सीनियर सेकेंड्री तथा मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा/बीएससी डिग्री प्राप्त होना चाहिए. ऑप्थॉल्मिक असिस्टेंट का डिप्लोमा अभ्यर्थी के पास होना चाहिए.
उम्र सीमा: अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवरों की अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आखिरी तारीख: इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 नवंबर है.
कहां करें आवेदन: अप्लाई करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट bfuhs.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.