BEL Recruitment 2024: प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे कुछ ही दिन
इस भर्ती के तहत प्रोजेक्ट इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स-1 के 8 पद और प्रोजेक्ट इंजीनियर मैकेनिकल-1 के 12 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये सभी पद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, मछलीपट्टनम में भरे जाएंगे.
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक ब्रांच में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, अलग-अलग श्रेणियों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है:
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष, OBC वर्ग के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष और SC/ST अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. जबकि अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 472 रुपये जमा करने होंगे.
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं. फिर उम्मीदवार Career सेक्शन में Project Engineer Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.