BDL में निकली इन अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी, 1 लाख 40 हजार मिलेगी सैलरी
BDL Recruitment 2023: भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार बीडीएल में सहायक प्रबंधक के पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट bdl-india.in पर जाकर 23 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट 31 जुलाई है.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के माध्यम से सहायक प्रबंधक के 11 पद भरे जाएंगे.
पात्रताएं: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिकल / मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स आदि क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री व अन्य तय पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 33/36/38 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के आधार पर बुलाया जाएगा.
सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा.