बैंक ऑफ इंडिया में 514 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी,आज से शुरू हो रहे आवेदन
बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती में कुल 514 पद शामिल हैं ये पद अलग अलग मैनेजमेंट स्केल में भरे जाएंगे जिसमें एमएमजीएस टू एमएमजीएस थ्री और एसएमजीएस फोर शामिल हैं सबसे ज्यादा पद एमएमजीएस टू स्केल के लिए रखे गए हैं जिससे युवाओं को ज्यादा मौका मिल सके.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत आज से होगी जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जनवरी तय की गई है उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन कर लें.
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60%अंक मांगे गए हैं जबकि आरक्षित वर्ग को इसमें छूट दी गई है इसके अलावा बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े प्रोफेशनल कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिल सकती है.
उम्मीदवार की उम्र पद और स्केल के अनुसार तय की गई है एमएमजीएस टू के लिए न्यूनतम 25 से 35 वर्ष एमएमजीएस थ्री के लिए 28 से 38 वर्ष और एसएमजीएस फोर के लिए 30 से 40 वर्ष रखी गई है आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.
बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन दिया जाएगा एमएमजीएस टू स्केल में 60000 से ज्यादा सैलरी मिलेगी जबकि सीनियर स्केल में वेतन 1 लाख रुपये से अधिक हो सकता है इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा अंतिम चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद किया जाएगा.
उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन फॉर्म भरते समय सभी जरूरी जानकारी सही तरीके से भरनी होगी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर निकाल लें.