Job Alert: मिल गई ये नौकरी तो होंगे सारे सपने पूरे, 1 लाख 40 हजार से ज्यादा है महीने की सैलरी
इन पदों के लिए आवेदन 5 अगस्त से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 सितंबर 2024 है. इस भर्ती से बैंक कैडर ऑफिसर, बैंकिंग असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर जैसे तमाम पद भरे जाएंगे.
आवेदन करना हो या इन पदों का डिटेल जानना हो दोनों ही कामों के लिए आपको एमपी एपेक्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसका पता है – apexbank.in.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. मोटी तौर पर संबंधित विषय में यूजी, पीजी किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 35 साल है.
सेलेक्शन के लिए कई राउंड की परीक्षा होगी. जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डीवी राउंड और मेडिकल राउंड. एग्जाम की डेट अभी नहीं आयी है.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के हिसाब से है. ये महीने के 1 लाख 5 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपये तक है.
शुल्क 1200 रुपये है. आवेदन से संबंधित दूसर डिटेल और अपडेट जानने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट देखते रहें.