Sarkari Naukri: असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद पर निकली भर्ती, दो लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
Jobs 2023: JIPMER ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट jipmer.edu.in पर जाकार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भर्ती के लिए 28 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए 134 पद भरे जाएंगे. जिनमें प्रोफेसर, सिस्टेंट प्रोफेसर आदि पद शामिल हैं.
पात्रताएं: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित क्षेत्र में पोस्ट-ग्रेजुएशन / पीएचडी डिग्री होनी चाहिए. अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदानुसार 50 / 58 वर्ष तय की गई है.
चयन प्रक्रिया: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया / लिखित - परीक्षा / व्यक्तिगत साक्षात्कार/ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि के जरिए होगा.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,01,500 रुपये से लेकर 2,20,400 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा.