इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में निकली फैकल्टी के पदों पर वैकेंसी, इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट allduniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2024 तय की गई है.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे.
योग्यता: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में पीजी डिग्री न्यूनतम 55 फीसदी नंबर के साथ व उसी सब्जेक्ट में यूजीसी नेट परीक्षा पास होना जरूरी है. एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में पीएचडी के साथ कम से कम 8 साल का टीचिंग का अनुभव होना जरूरी है. प्रोफेसर पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास 10 वर्ष का अनुभव चाहिए.
आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क 2 हजार रुपये रखा गया है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा.
कहां करें आवेदन: अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट allduniv.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
आखिरी तारीख: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को दो जनवरी तक आवेदन करना होगा.