Jobs 2023: ग्रेजुएशन पास करें इस नौकरी के लिए अप्लाई, सेलेक्ट हुए तो 1,40,000 मिलेगी सैलरी
ये वैकेंसी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निकाली हैं. इसके तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद भरे जाएंगे. आवेदन 1 नवंबर से शुरू हो गए हैं.
एएआई के जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - aai.aero.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 496 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 है.
इन वैकेंसी के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने फिजिक्स या मैथ्स से बैचलर्स की डिग्री ली हो. साथ ही इंजीनियरिंग किए कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. इन पद के लिए एज लिमिट 27 साल है.
इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स को कई लेवल की परीक्षा देनी होगी तब उनका चयन होगा. शुरुआत रिटेन एग्जाम से होगा और इसे पास करने वाले कैंडिडेट आगे के चरण जैसे डीवी राउंड, वॉयस टेस्ट मेडिकल टेस्ट वगैरह देंगे.
आवेदन करने के लिए 1000 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी को शुल्क नहीं देना है. सेलेक्शन हो गया तो अधिकतम सैलरी महीने के 1,40,000 रुपये तक है. शुरुआती सैलरी 40 हजार रुपये है.