असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद पर निकली भर्तियां, इस दिन तक करना होगा अप्लाई
AIIMS Jobs 2024: एम्स रायबरेली में फैकल्टी पदों पर भर्ती होगी. इससे प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर जैसे अन्य पदों पर भर्ती हुई है. इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गया है और ये प्रोसेस 28 जनवरी 2024 तक चलेगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट पर जाना होगा.
वैकेंसी डिटेल्स: एम्स रायबरेली में ये भर्ती अभियान कुल 76 पदों को भरेगा. जिनमें प्रोफेसर के 25 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 19 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 14 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 18 पदों पर भर्ती की जाएगी.
उम्र सीमा: इस अभियान के तहत प्रोफेसर/एडिशनल प्रोफेसर पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 58 साल होनी चाहिए. एसोसिएट प्रोफेसर/सहायक प्रोफेसर पद की उम्र 50 साल है.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 2360 रुपये का आवेदन शुल्क अदा करना होगा. जबकि एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 1180 रुपये और PwBD के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
लास्ट डेट: अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 28 जनवरी 2024 तक आवेदन करना होगा.
कहां करें अप्लाई: इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimsrbl.edu.in पर जाना होगा.