मेडिकल क्षेत्र में करियर का सुनहरा मौका, AIIMS राजकोट में फैकल्टी के पदों पर निकली बंपर भर्ती
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स राजकोट की आधिकारिक वेबसाइट aiimsrajkot.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार के पास एमडी, एमएस या एमडीएस की डिग्री के साथ कम से कम 14 साल का अनुभव होना चाहिए. वहीं एडिशनल प्रोफेसर के लिए 10 साल का अनुभव जरूरी है. एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 6 साल का टीचिंग अनुभव और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 3 साल का अनुभव अनिवार्य है. सभी पदों के लिए संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री होना आवश्यक है.
प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष है. जबकि एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. एससी-एसटी वर्ग को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी.
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार वेतन मिलेगा. प्रोफेसर को हर महीने करीब 1.68 लाख से 2.20 लाख रुपये तक का वेतन मिलेगा. एडिशनल प्रोफेसर को 1.48 लाख से 2.11 लाख रुपये, एसोसिएट प्रोफेसर को 1.38 लाख से 2.09 लाख रुपये और असिस्टेंट प्रोफेसर को 1.01 लाख से 1.67 लाख रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3,540 रुपये है. ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 2,832 रुपये, महिला उम्मीदवारों को 1,180 रुपये और एससी-एसटी व दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को पूरी छूट दी गई है.
सबसे पहले एम्स राजकोट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां दिए गए फैकल्टी भर्ती सेक्शन में जाएं. निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.