AIIMS में निकली है बम्पर पद पर भर्तियां, इन स्टेप्स के जरिए कर सकेंगे अप्लाई
AIIMS Raebareli Jobs 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायबरेली ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में 150 से ज्यादा पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimsrbl.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त है.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए सीनियर रेजिडेंट्स (एसआर) के 165 पद भर्ती की जाएगी.
उम्र सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है. जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है.
चयन प्रक्रिया: सीनियर रेजिडेंट्स का चयन लिखित परीक्षा (एमसीक्यू आधारित) - 80% वेटेज और विभागीय मूल्यांकन - 20% वेटेज के माध्यम से होगा.
इस आधार पर होगी नियुक्ति: शुरुआत में अभ्यर्थी की नियुक्ति एक साल के लिए होगी. हालांकि बाद में कार्य को देखते हुए उसे तीन वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है.