AIIMS Jobs 2023: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, ये योग्यता है तो तुरंत कर दें अप्लाई, लाखों में है सैलरी
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, गोरखपुर ने 142 अलग-अलग पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 नवंबर 2023 है.
इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको एम्स गोरखपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – aiimsgorakhpur.edu.in.
ये पद क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर, स्टाफ नर्स, मेडिकल सोशल वर्कर, लाइब्रेरियन, स्टोर कीपर, हॉस्टल वार्डन, स्टेनोग्राफर, कैशियर, पीए टू प्रिंसिपल जैसी 16 कैटेगरीज के लिए हैं. सबसे ज्यादा वैकेंसी स्टाफ नर्स की हैं.
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसके बारे में जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1770 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस के लिए शुल्क 1416 रुपये है. पीडब्ल्यूडी को शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. जैसे ट्यूटर या क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर पद की सैलरी 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक है. स्टाफ नर्स पद की सैलरी 47600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक है. इसी प्रकार हर पद की सैलरी बढ़िया है.