AIIMS में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इस डेट तक करें अप्लाई, ऑफलाइन भी भेजना होगा आवेदन
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी है. वहीं हार्डकॉपी भेजने की लास्ट डेट 27 फरवरी 2024 है. इस तारीख के पहले नीचे दिए गए पते पर आवेदन पहुंच जाने चाहिए.
इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और डिटेल पता करने के लिए एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – aiimsbilaspur.edu.in.
वैकेंसी डिटेल की बात करें तो कुल 69 फैकल्टी पदों में से 24 पद प्रोफेसर के हैं, 14 पद एडिशनल प्रोफेसर के हैं, 14 पद एसोसिएट प्रोफेसर के हैं और 17 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं.
एससी, एसटी कैटेगरी को आवेदन करने के लिए 1000 रुपये शुल्क देना होगा. बाकी कैटेगरीज को अप्लाई करने के लिए 2000 रुपये शुल्क देना होगा.
ऑफलाइन आवेदन भेजने का पता ये है – एम्स बिलासपुर, चंगर पलासियां, नोआ, हिमाचल प्रदेश 174001. एनवलेप पर पद का डिटेल भर दें.
एम्स बिलासपुर के इन पदों पर अगर आपका सेलेक्शन होता है तो सैलरी पद के हिसाब से मिलेगी. ये महीने के 2 लाख रुपये तक हो सकती है.