ग्रेजुएट्स के लिए निकली अकाउंट्स असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी, 92 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी; पढ़ें डिटेल्स
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 600 पदों में से 240 पद ओपन मेरिट, 48 SC, 60 ST-1, 60 ST-2, 48 OBC, 24 ALC/IB, 60 RBA और 60 पद EWS वर्ग के लिए रखे गए हैं.
योग्यता की बात करें तो इस भर्ती के लिए ग्रेजुएशन में 50% अंक वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, वहीं आरक्षित वर्ग के लिए यह सीमा 45% रखी गई है. चयन प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी.
आयु सीमा में ओपन मेरिट के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है, जबकि SC, ST, OBC, RBA, ALC/IB और EWS वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 43 वर्ष है. एक्स-सर्विसमैन के लिए यह सीमा 48 वर्ष तय की गई है.
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-5 के अनुसार 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक की सैलरी मिलेगी. फीस की बात करें तो जनरल वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जबकि SC, ST-1, ST-2, EWS और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये तय किया गया है.
परीक्षा पैटर्न के अनुसार कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें जम्मू-कश्मीर से जुड़े सामान्य ज्ञान के 30, अकाउंटेंसी और बुक कीपिंग के 30, जनरल इंग्लिश, स्टैटिस्टिक्स, मैथ्स, इकोनॉमिक्स, जनरल साइंस और कंप्यूटर ज्ञान के 10-10 प्रश्न शामिल होंगे, यानी पूरे परीक्षा 120 अंकों की होगी.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार jkssb.nic.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन कर फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें, शुल्क जमा करें और अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें.