Jobs 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, लाखों में मिलेगी सैलरी
AAI Jobs 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर पद भर्ती होनी है. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aai.aero पर जाकर आवेदन आकर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 04 सितम्बर 2023 है.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 342 पद भरे जाएंगे. जिनमें सीनियर / जूनियर असिस्टेंट आदि पद शामिल हैं.
पात्रता: आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित क्षेत्र में बीकॉम / बीई / बीटेक / एमबीए डिग्री / डिप्लोमा पास होना चाहिए. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र पद के अनुसार 27/30 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया: शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) / ट्रेड टेस्ट आदि के लिए बुलाया जाएगा.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये का वेतन मिलेगा.
आवेदन शुल्क: इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा.