JEE Main 2025: NTA इन आधारों पर तैयार करेगा JEE मेन की मेरिट लिस्ट, जानें कौन सा है तरीका
हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन 2025 सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर की जारी की है. अब छात्रों को बेसब्री से फाइनल रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट के साथ ही एजेंसी रैंक भी जारी करेगी.
जेईई मेन के सेशन 1 और सेशन 2 में शामिल सभी उम्मीदवारों के कुल NTA स्कोर को मिलाकर परिणाम तैयार किया जाएगा और फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने दोनों सत्रों में परीक्षा दी है.
अगर दो या फिर दो से अधिक उम्मीदवारों का कुल NTA स्कोर एक जैसा आता है तो इस स्थिति में 'मेथड ऑफ रेसोल्विंग टाई' के अनुसार उनका इंटर-से मेरिट तय किया जाएगा.
सेशन 2 के नतीजों के लिए पेपर 1 (BE/BTech) और पेपर 2 (BArch/BPlanning) दोनों के लिए उम्मीदवारों के स्कोर को जोड़ा जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने दोनों सत्रों में परीक्षा दी है, उनके लिए सबसे अच्छे NTA स्कोर को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल रैंकिंग और मेरिट लिस्ट तैयार होगी.
इस बार नेशन टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जेईई मेन सेशन 2 का आयोजन 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को हुआ था.
पेपर 1 (BE/BTech) की परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को आयोजित की गई, जबकि पेपर 2 (BArch/BPlanning) 9 अप्रैल को आयोजित किया गया था.