Lara Dutta Birthday: अफेयर की वजह से विवादों में रही एक्ट्रेस, तलाकशुदा खिलाड़ी संग रचाई शादी, अब कर रही ये काम
उन्होंने मस्ती, नो एंट्री, भागम भाग, पार्टनर, हाउसफुल, डॉन 2 जैसी फिल्में की. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा लारा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रही हैं.
करियर के शुरुआती दिनों में लारा मॉडल Kelly Dorji संग लिव इन रिलेशनशिप में थीं. दोनों की मुलाकात मॉडलिंग के दिनों में हुई थी. दोनों ने 9 साल तक डेट किया था.
लेकिन फिर उनके बीच में दूरियां आ गईं. लारा और Kelly Dorji के बीच में दूरियां तब बढ़ने लगीं जब लारा मिस यूनिवर्स बनीं और उनकी वर्ल्ड ट्रिप शुरू हुई. इसी बीच लारा का नाम कई और सेलेब्स के साथ जुड़ने लगा था.
लारा का नाम गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ जुड़ा था. हालांकि, लारा ने इस अफेयर की खबरों से इंकार किया था. इसके अलावा लारा का नाम डीनो मोरिया संग जुड़ा.
दरअसल, लारा, कैली, और डीनो मॉडलिंग के दिनों से अच्छे दोस्त थे. धीरे-धीरे डीनो और लारा क्लोज आने लगे थे. ऐसी खबरें थीं कि इस रिश्ते की वजह से कैली और लारा अलग हो गए थे. उस वक्त लारा अपने अफेयर की वजह से काफी विवादों में रही थीं.
हालांकि, डीनो और लारा का रिश्ता ज्यादा चला नहीं. इसके बाद लारा ने तलाकशुदा खिलाड़ी महेश भूपति संग शादी कर ली. दोनों की शादी को 14 साल हो गए हैं और एक बेटी भी है.
लारा दत्ता के हाथ में कई फिल्में हैं. वो वेलकम टू द जंगल, सूर्यास्त और रामायण में नजर आएंगी. रामायण और वेलकम टू द जंगल की शूटिंग जारी है.