इरफान पठान या यूसुफ पठान...दोनों भाईयों में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?
यूसुफ पठान दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर रहे उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में डेब्यू किया और भारत की जीत का हिस्सा बने वहीं 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भी उनका अहम योगदान रहा उन्होंने आईपीएल में राजस्थान, कोलकाता और हैदराबाद जैसी टीमों से खेला.
इरफान पठान बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज और उपयोगी बल्लेबाज रहे उन्होंने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया अपनी स्विंग गेंदबाजी से उन्होंने कई बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया इरफान 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विनिंग टीम का हिस्सा रहे.
दोनों भाइयों ने पढ़ाई MES हाई स्कूल बड़ौदा से की यूसुफ ने स्कूल तक पढ़ाई की जबकि इरफान ने आगे की पढ़ाई पूरी नहीं की और स्कूल ड्रॉपआउट हो गए हालांकि क्रिकेट ने दोनों को नई पहचान और सफलता दिलाई.
यूसुफ ने फरवरी 2021 में क्रिकेट से संन्यास लिया और 2024 में राजनीति में कदम रखा वे पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और सांसद बने राजनीति में उनकी नई पहचान बनी है.
इरफान ने भी क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद टीवी और फिल्मों का रुख किया वे रियलिटी शो जलक दिखला जा में नजर आए और 2020 में तमिल फिल्म कोबरा में भी दिखाई दिए आज वे एक सफल क्रिकेट कमेंटेटर और विश्लेषक हैं.
दोनों भाइयों ने मिलकर क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स की स्थापना की यूसुफ को उनके आक्रामक अंदाज के लिए लीथल वेपन और द बीस्ट जैसे नाम मिले वहीं इरफान अपनी स्विंग और ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए याद किए जाते हैं दोनों भाई आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं.