किस देश में होती है सबसे सस्ती LLB, वहां खाने-रहने के लिए कितनी मिलती है सहूलियत?
अच्छी खबर यह है कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां आप कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण कानूनी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानें कि कौन से देश LLB डिग्री के लिए सबसे किफायती विकल्प प्रदान करते हैं और यह डिग्री किन देशों में मान्य है.
LLB (Bachelor of Law) की पढ़ाई जिन देशों में तुलनात्मक रूप से सस्ती मानी जाती है, वे देश आमतौर पर कम ट्यूशन फीस, कम जीवन यापन खर्च और सरकारी विश्वविद्यालयों की सुविधा के लिए जाने जाते हैं.
आप भारत से आमतौर पर सस्ते में एलएलबी कर सकते हैं. भारत में इसकी फीस 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपये तक है. भारत के छोटे शहरों में कई सारे प्राइवेट लॉ कॉलेज बेहद सस्ते में LLB कराते हैं.
बांग्लादेश- बांग्लादेश भारत का पड़ोसी मुल्क है. जहां से आप बेहद सस्ते में लॉ की डिग्री हासिल कर सकते हैं. यहां ट्यूशन फीस 30 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये प्रतिवर्ष होती है.
इसके अलावा नेपाल भी बेहद सस्ते में लॉ की पढ़ाई ऑफर करता है. यहां ट्यूशन फीस 40 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपये तक होती है.
रूस और तुर्की भी बेहद कम ट्यूशन फीस में लॉ की पढ़ाई कराते हैं. लेकिन आमतौर पर यहां का रहना खाना आपको महंगा पड़ सकता है.