फिजी में 1,00,000 कमाने पर भारत में कितने बनेंगे? जानें करेंसी का असली अंतर!
लेकिन अक्सर सवाल उठता है कि विदेश में कमाई भारतीय रुपये में कितनी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम बताते हैं कि फिजी में 1,00,000 फिजियन डॉलर कमाने वाले भारतीय की भारत में वास्तविक आमदनी कितनी होगी.
फिजी की करेंसी और भारतीय रुपये के बीच का अंतर जानना जरूरी है. फिलहाल 1 फिजियन डॉलर = 38.13 भारतीय रुपये है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई व्यक्ति फिजी में 1 लाख FJD कमाता है, तो भारत में उसकी कमाई लगभग 38.13 लाख रुपये के बराबर होगी.
फिजी में नौकरी के कई फायदे हैं. यहां के सैलरी पैकेज और जीवन स्तर भारतीय परिस्थितियों से अलग हैं. हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को मासिक सैलरी अच्छी मिलती है.
आईटी और बैंकिंग सेक्टर में भारतीयों को आकर्षक पैकेज मिलता है. स्वास्थ्य सेवा में डॉक्टर और नर्सों की डिमांड अधिक होने के कारण सैलरी काफी अच्छी है.
फिजी में काम करने के कई फायदे हैं. सबसे पहला फायदा है हाई पे, जीवन स्तर अच्छा है, आवास, खाने-पीने और अन्य सुविधाओं पर खर्च नियंत्रित रहता है. विदेशी अनुभव से भारतीय रोजगार बाजार में भी भविष्य में अवसर बढ़ जाते हैं. इसके अलावा फिजी में टैक्स नियम सरल हैं, जिससे नेट इनकम ज्यादा रहती है.
भारत में समान पद पर काम करने की तुलना में फिजी में मिलने वाली कमाई कहीं अधिक है. भारत में समान पद पर सैलरी लगभग 12-15 लाख रुपये हो सकती है, जबकि फिजी में 1,00,000 FJD = 38.13 लाख रुपये है.