मुस्लिम कन्जर्वेटिव परिवार में शादी कर इस एक्ट्रेस ने छोड़ा करियर, फिर लैला लेकर आई जिंदगी में खुशियां
पूजा बेदी ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे. उन्होंने बताया था कि वो अपने एक्स पति की मौजूदा पत्नी लैला को बचपन से जानती हैं.
पूजा ने कहा कि मुझे एक्स पति की पत्नी लैला से बहुत प्यार है.उन्होंने कहा कि वो उन्हें जूनियर केजी से जानती हैं. ऐसे में काफी उत्साहित और रोमांचित थी जब उनकी शादी हो रही थी.
पूजा ने कहा कि उन्हें पता था कि लैला उनके बच्चों के साथ बहुत अच्छी रहेंगी.ऐसा नहीं था कि मैंने पति खोया, मुझे लैला मिली, मुझे उनका बच्चा जान मिला.
पूजा कहती हैं कि अब हमारा परिवार बड़ा हो गया है. आपके पास एक खुला दिल और एक अलग सोच होनी चाहिए.एक्ट्रेस ने कहा कि जब एहसास हुआ पति संग रिश्ता नहीं चल सकता और कड़वाहट इतनी बढ़ गई थी कि एक-दूसरे को देख भी नहीं सकते थे, तो रिश्ता तोड़ लिया.
पूजा ने कहा कि मैंने फरहान संग शादी की, जो एक कन्जर्वेटिव मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते थे और मुझे नहीं लगता कि वे किसी भी तरह से एक बहू को फिल्मों में काम करते हुए स्वीकार करते.
फिल्म इंडस्ट्री में उन दिनों काफी गॉसिप होती थी और हर बार जब कोई फिल्म रिलीज होती थी, तो आपको हीरो के साथ जोड़ दिया जाता था.
ये सब ड्रामा चलता रहता था.उस समय एक बार शादी हो जाने के बाद आप फिल्में करना बंद कर दिया करते थे.
पूजा ने कहा कि मैंने इसके बारे में सोचा, अगर मैं कुछ करूंगी तो इसे पूरे सम्मान के साथ करूंगी. मैं किसी परिवार में जाकर वहां के लोगों को असहज नहीं करना चाहती.