डीयू में पीजी एडमिशन का दूसरा चरण 24 जून से, अब भी है मौका दाखिले का; जानें जरूरी तारीखें और प्रक्रिया
यह ध्यान देने वाली बात है कि पहले चरण में परफॉर्मेंस बेस्ड कोर्सेस जैसे एमएफए, एमए म्यूजिक, बीपीएड, एमपीएड आदि को शामिल नहीं किया गया था. इन कोर्सों के लिए सीट आवंटन आगे की सूची में किया जाएगा.
दूसरी आवंटन सूची 24 जून की शाम 5 बजे जारी की जाएगी, जिसे उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड पर देख सकेंगे. सीट स्वीकार करने की अंतिम तारीख 27 जून, शाम 4:59 बजे तक रखी गई है. उसके बाद कॉलेज या विभाग द्वारा उम्मीदवारों के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 28 जून तक किया जाएगा. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को 29 जून, शाम 4:59 बजे तक फीस जमा करनी होगी.
जिन छात्रों ने किसी कारणवश पहले चरण में आवेदन नहीं किया था, उनके लिए डीयू ने मिड एंट्री विंडो का विकल्प खोला है. यह विंडो 2 जुलाई शाम 5 बजे से 4 जुलाई शाम 4:59 बजे तक खुली रहेगी. इस दौरान नए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और अपनी पसंदीदा सीट के लिए आवेदन कर सकेंगे.
तीसरी आवंटन सूची 8 जुलाई को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. इसमें युद्ध वेटरन (CW), स्पोर्ट्स कोटा, वार्ड कोटा और प्रदर्शन आधारित कोर्स की सीटें शामिल होंगी. इसके लिए सीट स्वीकार करने की अंतिम तारीख 10 जुलाई, वेरिफिकेशन 11 जुलाई, और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 12 जुलाई, शाम 4:59 बजे निर्धारित की गई है.
डीयू इस बार 82 पीजी प्रोग्राम्स में दाखिला दे रहा है, जिनमें कुल 13,432 सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें एनसीवेब (NCWEB) की सीटें भी शामिल हैं.
पंजीकरण प्रक्रिया 16 मई से 12 जून तक चली, जिसमें 53,609 उम्मीदवारों ने भाग लिया. इनमें से 23,117 पुरुष, 30,490 महिलाएं, और कुछ ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी शामिल हैं.