DSP सिराज या DSP जोगिंदर शर्मा, सरकारी नौकरी से किसे मिलती है ज्यादा सैलरी?
तेलंगाना में डीएसपी सिराज की मासिक सैलरी का पैमाना 58,850 से 1,37,050 के बीच है. यह आंकड़ा बेसिक पे के हिसाब से है, जिसमें अलग-अलग भत्ते (Allowance) जोड़ने के बाद कुल वेतन और भी बढ़ जाता है.
इसमें डीए (महंगाई भत्ता), एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस), यूनिफॉर्म भत्ता, और यात्रा भत्ता जैसे लाभ शामिल होते हैं. पोस्टिंग अगर किसी कठिन इलाके में है, तो हार्ड एरिया अलाउंस भी जोड़ा जाता है.
दूसरी ओर हरियाणा में डीएसपी जोगिंदर शर्मा की बेसिक सैलरी 53,100 से 1,67,800 के बीच है. यहां देखने वाली बात यह है कि बेसिक पे की शुरुआत सिराज से थोड़ी कम है.
लेकिन अधिकतम वेतन की सीमा कहीं ज्यादा है. यानी लंबी सेवा अवधि और प्रमोशन के साथ जोगिंदर शर्मा की सैलरी सिराज से अधिक हो सकती है.
सिराज और जोगिन्दर दोनों डीएसपी हैं, लेकिन उनके विभाग या राज्य अलग हो सकते हैं. हर राज्य का अपना पे स्केल होता है. जितनी लंबी सेवा, उतना ज्यादा वेतन होगा. अलग-अलग राज्यों में भत्तों का प्रतिशत अलग होता है.
डीएसपी को सरकारी गाड़ी और ड्राइवर, सरकारी आवास या एचआरए, पेंशन और रिटायरमेंट बेनिफिट, मेडिकल सुविधाएं व सामाजिक सम्मान और अधिकार दिए जाते हैं.डीएसपी को सरकारी गाड़ी और ड्राइवर, सरकारी आवास या एचआरए, पेंशन और रिटायरमेंट बेनिफिट, मेडिकल सुविधाएं व सामाजिक सम्मान और अधिकार दिए जाते हैं.