इंजीनियरिंग और डिप्लोमा छात्रों के लिए DRDO में बड़ा मौका, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन; पढ़ें डिटेल्स
DRDO की यह पेड इंटर्नशिप छात्रों के करियर के लिए काफी फायदेमंद मानी जा रही है. क्योंकि इससे उन्हें सरकारी रिसर्च लैब में काम करने का वास्तविक अनुभव मिलेगा. सीमित सीटों के कारण चयन मेरिट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा, इसलिए इच्छुक छात्र बिना देरी किए समय रहते आवेदन जरूर करें.
इस इंटर्नशिप में अलग-अलग ब्रांच के लिए सीटें तय की गई हैं. केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और केमिस्ट्री के लिए 10-10 सीटें रखी गई हैं. वहीं एयरोस्पेस, फिजिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस के लिए 2-2 सीटें उपलब्ध हैं.
DRDO की यह इंटर्नशिप कुल 6 महीने की होगी. इस दौरान छात्रों को लैब वर्क, रिसर्च एक्टिविटी और प्रोजेक्ट से जुड़ा काम सिखाया जाएगा. इंटर्नशिप का उद्देश्य छात्रों को इंडस्ट्री और रिसर्च का प्रैक्टिकल अनुभव देना है.
इस पेड इंटर्नशिप में चयनित छात्रों को हर महीने 5000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. यह राशि इंटर्नशिप पूरी होने तक हर महीने दी जाएगी, जिससे छात्रों को आर्थिक मदद भी मिल सके.
इस इंटर्नशिप की शुरुआत 1 फरवरी 2026 से होगी. चयनित उम्मीदवारों को तय तारीख पर HEMRL, पुणे में रिपोर्ट करना होगा और वहीं से उनकी इंटर्नशिप शुरू होगी.
DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर HEMRL पुणे इंटर्नशिप 2026 का नोटिफिकेशन खोलें, आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज ईमेल/लिंक पर 20 जनवरी 2026 से पहले सबमिट कर दें.