Mauni Amavasya 2026 Daan: मौनी अमावस्या पर गुप्त दान से 7 पुश्तें रहती हैं खुशहाल, इन चीजों का करें दान
मौनी अमावस्या माघ महीने में आती है, और माघ में दान का महत्व दोगुना फल देता है. ऐसे में मौनी अमावस्या पर सुपात्र को गुप्त दान (बिना किसी दिखावे और निस्वार्थ भाव से दिया गया दान) देना चाहिए. ये न सिर्फ व्यक्ति को संकटों से बचाता है बल्कि बुरे कर्मों के प्रभाव को भी कम करता है. पितरों का आशीर्वाद मिलता है.
मौनी अमावस्या पर चारपाई, अन्न, कपड़े, धन, जूते-चप्पल आदि का गुप्त तरीके से सुपात्र (किसी जरुरतमंद) को दान दें. इससे सूर्य और शनि मजबूत होते हैं और जीवन में आर्थिक तरक्की होती है.
वहीं जो लोग मांगलिक हैं, विवाह में देरी हो रही है तो वो मौनी अमावस्या के दिन गुड़, गेहूं, घी, सुहाग सामग्री का दान करें. ये मंगल ग्रह की अशुभता से बचाता है और शादी की परेशानियों को दूर करता है.
पितृ और शनि दोष के कारण पैसों की समस्या है या फिर वंश वृद्धि में दिक्कत आ रही है तो उन्हें मौनी अमावस्या के दिन काले तिल का गुप्त तरीके से मंदिर में दान करना चाहिए. इसके अलावा मंदिर में कुशा का आसन भी दान कर सकते हैं.
मौनी अमावस्या पर अगर कहीं पर भंडारा चल रहा है तो वहां आप अपने सामर्थ्य के अनुसार, भोजन का गुप्त तरीके से प्रबंध कर दें या फिर नमक का दान कर दें तो यह भी अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है.
मौनी अमावस्या के दिन धन का दान करना भी बेहद शुभ माना गया है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार गुप्त रूप से अगर आप धन का दान करते हैं या अस्पताल में गुप्त तरीके से किसी की आर्थिक रूप से मदद करते हैं तो इसका शुभ फल सात पुश्तों तक प्राप्त होता है