CUET PG 2024: आवेदन करने का आखिरी मौका आज, नोट कर लें जरूरी तारीखें
सीयूईटी पीजी 2024 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - pgcuet.samarth.ac.in.
आवेदन करने की लास्ट डेट आज है और एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 25 जनवरी 2024 है. रात 11.50 तक आवेदन भी किए जा सकते हैं और फीस भी भरी जा सकती है.
एप्लीकेशन करेक्शन के लिए विंडो 27 जनवरी के दिन खुलेगी. इस दिन से 29 जनवरी 2024 तक फॉर्म में करेक्शन किया जा सकता है. सभी सुविधाएं रात 11.50 बजे तक उपलब्ध हैं.
आगे की तारीखों की बात करें तो एग्जाम सिटी स्लिप 4 मार्च 2024 के दिन रिलीज होगी और एडमिट कार्ड 7 मार्च के दिन जारी होंगे.
सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च 2024 के बीच किया जाएगा. इसकी आंसर-की 4 अप्रैल के दिन जारी होगी.
अगर एग्जाम टाइमिंग की बात करें तो ये 1 घंटे 45 मिनट है. परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पेपर टाइमिंग अभी नहीं बतायी गई है.