इस देश में दुनिया हैं सबसे ज्यादा ज्वालामुखी, दूर-दूर से देखने आते हैं टूरिस्ट
दुनिया में सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी वाले देश की जब भी बात होती है तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इंडोनेशिया का ही आता है.
इस देश में लगभग 121 सक्रिय ज्वालामुखी हैं. जिनमें से 74 ज्वालामुुखी ऐसे हों जो साल 1800 से लगातार भभक रहे हैं.
वहीं 58 ज्वालामुखी ऐसे हैं जो साल 1950 से एक्टिव यानी सक्रिय हैं. वहीं सात ज्वालामुखियों में 12 अगस्त 2022 से बाद से लगातार विस्फोट हो रहे हैं. जिनमें क्राकटाउ, मेरापी, लोवोटोरोक, सेेमेरू, इबू, डुकोनो और कारांगेटांग ज्वालामुखी आते हैं.
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यहां इतने ज्वालामुखी होने की वजह क्या है. तो बता दें कि इंडोनेशिया जिस जगह पर है वहां यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट दक्षिण की ओर खिसक रही है. इंडियन-ऑस्ट्रेलियन प्लेट उत्तर की ओर खिसक रही है. वहीें फिलिपीन्स प्लेट पश्चिम की तरफ आगे बढ़ रही है. जब इन तीनों में टकराव होता है तो ज्वालामुखी विस्फोट का कारण बन जाता है.
इंडोनिशिया को फटते हुए ज्वालामुखियों के देश के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि ये पैसिफिक रिंग ऑफ फायर के ऊपर बसा हैै. वहीं इस इलाके में सबसे ज्यादा भौगोलिक और भूगर्भीय गतिविधियां होती हैं जिसकी वजह से भूकंप, सुनामी, लावा बनने जैसी भौगोलिक गतिविधियां होती रहती हैं.