CBSE Board Exams 2024: क्या बदला है इस बार के एग्जाम में, कैसा होगा 10वीं-12वीं का नया परीक्षा पैटर्न?
सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के साल 2024 के एग्जाम में कुछ चेंज किए हैं. फॉरमेट बदला है, अब कंपीटेंसी बेस्ड सवाल ज्यादा पूछे जाएंगे. इन्हें एक्सप्लेन करने के लिए सैम्पल पेपर या प्रैक्टिस पेपर भी रिलीज कर दिए गए हैं. अब मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस की संख्या बढ़ायी जाएगी और लांग तथा शॉर्ट क्वैश्चन आंसर को कम वेटेज दिया जाएगा.
परीक्षा पैटर्न में जो बदलाव किए जा रहे हैं वे बच्चों की कंपीटेंसी बढ़ाने के लिए हैं इसलिए कंपीटेंसी बेस्ड सवालों पर फोकस किया जाएगा. सवालों का पैटर्न ऐसा होगा जिसमें सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड सवाल आएंगे, केस पर आधारित सवाल.
अब ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल यानी एमसीक्यू ज्यादा होंगे. जिन्हें 20 प्रतिशत वेटेज दिय जाएगा. शॉर्ट और लॉन्ग आंसर टाइप क्वैश्चन का वेटेज 40 प्रतिशत से कम करके 30 प्रतिशत कर दिया गया है.
12वीं में 40 प्रतिशत सवाल कंपीटेंसी बेस्ड होंगे और एमसीक्यू के फॉर्म में आएंगे. पिछले सेशन में ऐसे सवालों को 30 प्रतिशत वेटेज दिया गया था.
पिछले साल की तुलना में जब लांग और शॉर्ट आंसर टाइप क्वैश्चन को 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाता था उसे इस साल कम करके 40 प्रतिशत कर दिया जाएगा.
वे कैंडिडेट्स जो इस साल की सीबीएसई की 10वीं या 12वीं का एग्जाम दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सैम्पल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – cbseacademic.nic.in.