CBSE Compartment Exam 2024: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज, 15 जुलाई से होंगे एग्जाम
रेग्यूलर स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड कलेक्ट करने के लिए अपने स्कूल जाना होगा. वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसा करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – cbse.gov.in. यहां से आप बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई की दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी. जबकि बारहवीं के कंपार्टमेंट एग्जाम एक ही दिन 15 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cbse.gov.in पर. यहां आपको परीक्षा संगम पर जाने पर एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा.
इस लिंक पर करें और ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर लिखा होगा प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड. इस पर क्लिक करें. अब जो पेज खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें जैसे रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर वगैरह.
डिटेल डालकर सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.