Career Tips: 12वीं पास करने के बाद कैसे बनें न्यूट्रिशनिस्ट, मिलेगी बढ़िया सैलरी
न्यूट्रिशनिस्ट बनने के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए. प्रमुख पाठ्यक्रमों में फूड एंड न्यूट्रिशन, ह्यूमन न्यूट्रिशन, डाइटेटिक्स एंड न्यूट्रिशन, फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन, पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन जैसे कोर्स आते हैं. कुछ संस्थान डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी ऑफर करते हैं.
ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम 3 साल का होता है, जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम 2 साल का होता है. डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम 1 साल के आसपास होते हैं.
पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार के पास तमाम करियर ऑप्शन होते हैं. जिनमें क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट, खेल पोषण विशेषज्ञ, सार्वजनिक स्वास्थ्य न्यूट्रिशनिस्ट, अनुसंधान न्यूट्रिशनिस्ट जैसे विकल्प मौजूद हैं.
इस फील्ड में शानदार करियर बनाने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स, टीम वर्क आदि जरूरी हैं.
एक न्यूट्रिशनिस्ट की औसत वेतन 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये प्रति माह के बीच होता है. अनुभव और विशेषज्ञता के साथ, वेतन काफी अधिक हो सकता है.