8वें पे कमीशन के बाद कितनी हो जाएगी लोअर डिविजन क्लर्क की सैलरी? जानकर नहीं होगा यकीन
खासकर निचले स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों, जैसे लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) की तनख्वाह में होने वाले बदलाव को लेकर लोग काफी उत्सुक रहते हैं.
फिलहाल लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) को 19,900 रुपये बेसिक पे मिलता है. इसके अलावा उन्हें डीए (महंगाई भत्ता), एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) और अन्य भत्ते भी मिलते हैं. 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है.
अगर 2.86 फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से देखा जाए तो 8वें वेतन आयोग के बाद LDC की सैलरी में लगभग 37,014 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. इसका मतलब है कि फिलहाल 19,900 रुपये मिलने वाली बेसिक पे अब बढ़कर 56,914 रुपये तक पहुंच सकती है.
सरकार की ओर से अभी तक 8वें वेतन आयोग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, आमतौर पर हर 10 साल में नया पे कमीशन लागू होता है.
पिछला यानी 7वां वेतन आयोग साल 2016 में लागू हुआ था. ऐसे में उम्मीद है कि 8वां वेतन आयोग 2026 तक लागू हो सकता है.