अदार पूनावाला के परिवार में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन? नाम के हिसाब से देख लीजिए पूरी एजुकेशन लिस्ट
क्या आप जानते हैं अदार पूनावाला कितने पढ़े-लिखे हैं. साथ ही उनके परिवार में कौन कितना पढ़ा लिखा है? आइए आज हम आपको बताते हैं.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाने वाली कंपनी है. इसकी स्थापना साल 1996 में हुई थी. आज के समय में इसके सीईओ अदार पूनावाला हैं. उनका जन्म 14 जनवरी 1981 में हुआ था.
अदार पूनावाला ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पुणे के द बिशप्स स्कूल से प्राप्त की है. जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के कैंटरबरी स्थित सेंट एडमंड्स स्कूल से उच्च शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर से स्नातक की है.
अदार पूनावाला के पिता डॉ. साइरस पूनावाला हैं, जिन्हें देश का वैक्सीन किंग भी कहा जाता है. उन्होंने पुणे में स्थित द बिशप स्कूल से पढ़ाई की है और बृहन्महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है. उन्हें 2018 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैसाचुसेट्स मेडिकल स्कूल से मानद उपाधि मिली. वहीं, साल 2019 में ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय ने उन्हें मानद उपाधि दी.
अदार की पत्नी नताशा पूनावाला ने पुणे के सेंट मेरी स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई के लिए पुणे की ही सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में दाखिला लिया. फिर साल 2004 में उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से मास्टर डिग्री प्राप्त की.