Rani Chatterjee: कैसे साहिबा शेख बनीं पॉपुलर भोजपुरी एक्ट्रेस, जानिए- रानी चैटर्जी के नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी
रानी चटर्जी का असली नाम साहिबा शेख है और उनका जन्म 3 नवंबर 1989 को मुंबई में हुआ था. मुंबई में ही उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई और उनके सभी आधिकारिक सरकारी दस्तावेजों में उनका नाम साहिबा शेख ही है.
रानी चटर्जी ने मनोज तिवारी की फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला से अपना डेब्यू किया था जो फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले थे.
रानी के मुताबिक, साल 2004 में वह एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं जिसका नाम ससुरा बड़ा पैसा वाला था. इस फिल्म के एक दृश्य को वह मंदिर में शूट कर रही थीं और जब एक रिपोर्टर ने उनसे उनका नाम पूछा तब डायरेक्टर ने उनका नाम बदलकर रानी चैटर्जी बता दिया नहीं तो उस वक़्त बहुत हंगामा हो जाता कि एक मुस्लिम लड़की मंदिर में कैसे प्रवेश कर गयी. इस किससे के बाद से वह रानी के नाम से ही मशहूर हो गयीं.
रानी ने अपने अभिनय से बहुत सारे अवार्ड्स अपने नाम किया है. उनमे से एक है यह भोजपुरी सोशल मीडिया क्वीन का अवार्ड.
रानी सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.7 मिलियन फोल्लोवेर्स हैं.
इसके बाद रानी चटर्जी ने भोजपुरी सिनेमा में दामाद जी, बंधन टूटे ना, त्योहार, दिलजले, फूल बनल अंगार, गंगा यमुना सरस्वती और धड़केला तोहरा नाम करेजवा में जैसी फिल्मों में काम किया है. अब रानी लीड एक्ट्रेस के तौर पर बिना किसी एक्टर के काम करती हैं और वे फिल्में चलती भी हैं. रानी चटर्जी ने खेसारी लाल, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और रवि किशन जैसे सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है.
जिस मुकाम पर रानी हैं वहां तक पहुंचने के लिए रानी ने दिन रात मेहनत की है और उस मेहनत का फल अब उन्हें मिल रहा है कि वह महंगे गाड़ियों में घूमती है आलिशान घर में रहती हैं और लक्ज़री लाइफ जीती हैं.