Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा से कितनी छोटी हैं मुंबई की रहने वालीं कियारा आडवाणी? सामने आई जानकारी
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और मुंबई की रहने वालीं कियारा आडवाणी आज दिेल्ली के रहने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राजस्थान में शादी कर ली है. जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में आज उनकी शादी हुई है. होटल सूर्यगढ़ के अंदर बनी बावड़ी नाम की जगह पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अग्नि के सात फेरे लिए. इन सबके बीच आज हम बताते हैं कि दोनों की उम्र में कितना अंतर है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी, 1985 को दिल्ली में हुआ था. वहीं, कियारा का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ था. दोनों की उम्र में करीब 7 साल का अंतर है.
शादी की रस्में मंगलवार सुबह दूल्हा और दुल्हन को हल्दी का लेप लगाने की रस्म के साथ शुरू हुईं.
वरमाला और फेरे होटल के कोर्टयार्ड में हुआ, जिसके लिए एक स्पेशल 'बावड़ी' तैयार की गई.
जानकारी के अनुसार, इस शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म निर्माता आरती शेट्टी, पूजा शेट्टी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा, शाहरुख खान की दोस्त काजल आनंद, एक्टर करण वोहरा और उनकी पत्नी रिया, और फिल्म निर्देशक सकून बत्रा शामिल हुए.
बता दें कि कपल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते थे.