In Pics: एमसीडी मेयर चुनाव की लड़ाई सदन से सड़क पर पहुंची, AAP ने बीजेपी के खिलाफ बोला हल्ला
दिल्ली में एमसीडी के मेयर के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में खींचतान लगातार जारी है. सोमवार को तीसरी बार हुई सदन की बैठक में भी हंगामे की वजह से दिल्ली को मेयर नहीं मिल सका.
बीजेपी और आप के पार्षदों की ओर से किए गए लगातार हंगामे और शोर-शराबे के कारण पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर मेयर सहित स्टैंडिंग कमिटी मेंबर के चुनावों को टाल दिया. इसका ठीकरा आप और बीजेपी एक-दूसरे पर फोड़ रही हैं.
आप और बीजेपी की नूरा कुश्ती की वजह से जहां एमसीडी चुनाव के परिणामों के दो महीने बीत जाने के बाद भी दिल्ली को अब तक मेयर नहीं मिल पाया है. वहीं अब दोनों के बीच चल रहा आरोप-प्रत्यारोप अब सड़क पर विरोध प्रदार्शन के रूप में बदल चुका है.
एक बार फिर से आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव के टलने का आरोप बीजेपी पर मढ़ते हुए विरोध-प्रदार्शन करते हुए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी के ऑफिस का घेराव करने पहुंची. इस दौरान आप के नेता और कार्यकर्ता लगातार बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे.
इसके लिए दिल्ली पुलिस ने पहले से तैयारी कर रखी थी. ऐसे में प्रदार्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बीजेपी ऑफिस से काफी पहले ही बैरिकेड लगा दिया था. इसकी वजह से आप के नेता-कार्यकर्ता बीजेपी ऑफिस तक न पहुंच सकें. कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था और बैरिकेड्स की वजह से पुलिस उन्हें रोकने में कामयाब तो हो गई, लेकिन उन पर काबू पाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
प्रदर्शन कर रहे आप के कई कार्यकर्ता उग्र भी हुए और वो बैरिकेड पार कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. इस वजह से पुलिस को बल का भी प्रयोग करना पड़ा और उनके बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई.
पुलिस बलों की पर्याप्त तैनाती और उनकी मुस्तैदी की वजह से आप के प्रदर्शनकारी बीजेपी के कार्यालय तक नहीं पहुंच पाए. हालांकि, उनका प्रदार्शन और नारेबाजी काफी देर तक जारी रही और वो चिल्ला-चिल्ला कर दिल्ली बीजेपी से नगर निगम मेयर के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से होने देने की मांग करते रहे.