In Photos: बनना चाहते थे डॉक्टर लेकिन किस्मत ने बना दिया 'हर्षद मेहता', Scam 1992 फेम प्रतीक गांधी से जुड़ी खास बातें जानें
प्रतीक गाँधी को Sony लिव पर रिलीज़ हुई वेबसीरिज ‘Scam 1992’ के लिए पहचाना जाता है.इस वेबसीरिज में प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया था. यह वेबसीरिज जबरदस्त हिट हुई और इसमें प्रतीक गांधी के अभिनय को लोगों ने जमकर सराहा. इस वेबसीरिज से प्रतीक गांधी को एक नई पहचान मिली.
प्रतीक गांधी का जन्म गुजरात के सूरत में 7 जुलाई 1980 को हुआ था. प्रतीक गांधी के माता और पिता दोनों ही टीचर है. प्रतीक गांधी की माता का नाम रीटा गांधी है. प्रतीक गांधी का एक भाई भी है, जिसका नाम पुनीत गांधी है.
प्रतीक गांधी ने अपनी स्कूली शिक्षा सूरत के भुलका भवन स्कूल से पूरी की है. वैसे तो प्रतीक एक डॉक्टर बनना चाहते थे ,लेकिन नंबर कम आने की वजह से मेडिकल की लाइन में वह अपना करियर नहीं बना सकें .
प्रतीक गांधी को अभिनय का भी काफी शौक था. इसीलिए वह दिन में काम करते थे और शाम को थिएटर में अभिनय करते थे. थिएटर में काम करने से उनके अभिनय में काफी सुधार हुआ.
प्रतीक गांधी को अपनी एक्टिंग करियर के दौरान ही भामिनी ओझा से प्यार हो गया था. प्रतीक गांधी की तरह भामिनी ओझा भी अभिनय की दुनिया से जुड़ी हुई हैं. भामिनी ओझा ने टेलीविजन और थिएटर में काम किया है. साल 2009 में प्रतीक गांधी और भामिनी ओझा ने शादी की थी. प्रतीक गांधी की एक बेटी भी है, जिसका नाम मिराया है.
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं प्रतीक गाँधी :योर इमोशनली, 68 pages, बे यार, Wrong side raju, तंबुरो, लव नी भवई, लवयात्री, मित्रो, वेंटिलेटर, धुनकी, गुज्जू 11, लव नी लव स्टोरी, रावण लीला (raavan leela).
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रतीक गाँधी की सम्पत्ति लगभग 14 करोड़ रुपए हो सकती है.