Isha Ambani Anand Piramal Age: पति आनंद से कितनी छोटी हैं अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी, तस्वीरों के जरिए जानिए
भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 16 साल की उम्र में उनका नाम दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति उत्तराधिकारियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आया था. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने मशहूर बिज़नस टाइकून अजय पीरामल के एकलौते बेटे आनंद पीरामल से शादी की है. उनके दो बच्चे भी हैं. आइए, जानते हैं कि मुकेश अंबानी की बेटी और दामाद की उम्र में कितना अंतर है.
ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल उम्र में उनसे 6 साल बड़े हैं. ईशा का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था. वहीं, आनंद पीरामल का जन्म 25 अक्टूबर 1985 को हुआ था.
ईशा अंबानी की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. इसके बाद वह उच्च शिक्षा लेने के लिए अमेरिका चली गई थीं.
ईशा अंबानी ने अमेरिका में येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई करने के बाद स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की पढ़ाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा अंबानी का नेट वर्थ करीब 100 करोड़ रुपये है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा अंबानी के पति आनंद का रियल एस्टेट बिजनेस 2,700 करोड़ रुपए का है.