HD Kumaraswamy and Radhika Love Story: राधिका ने 27 साल बड़े एचडी कुमारस्वामी से कर ली थी दूसरी शादी, बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इन सबसे अलग वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. कुमारस्वामी की पत्नी राधिका कुमारस्वामी का नाम भी गुगल पर सर्च किया जाता है. राधिका कन्नड फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर हैं. खास बात ये है कि कुमारस्वामी और राधिका के उम्र में काफी अंतर है.
कुमारस्वामी इस समय 61 साल के हैं, तो वहीं, उनकी पत्नी 36 साल की हैं. राधिका कुमारस्वामी अब तक 33 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने कन्नड फिल्मों के अलावा कुछ तमिल फिल्मों में भी काम किया है.
साल 2005 में कुमारस्वामी और राधिका ने पहली बार मुलाकात की थी. उसके बाद दोनों की लाइफ में बड़ा बदलाव आया. फिर दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं.
साल 2010 में खुद राधिका ने खुलासा किया था कि उन्होंने कुमारस्वामी से शादी कर ली है. गौर करने वाली बात ये है कि वैसे कुमारस्वामी और राधिका दोनों की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले दोनों की शादी हो चुकी थी.
वहीं, संपत्ति की बात करें तो चुनाव आयोग के अनुसार, जहां कुमारस्वामी के पास 44 करोड़ की संपत्ति है तो वहीं राधिका 124 करोड़ की मालकिन हैं.