Deepika Padukone Family: परिवार में इन 2 शख्स के बेहद करीब हैं दीपिका पादुकोण, जानें- एक्ट्रेस की फैमिली में कौन-कौन है
तस्वीर देख कर अगर आप नहीं पहचान पा रहे कि यह क्यूट बच्ची कौन है तो हम आपको बता दें कि यह हैं बॉलीवुड जगत की सबसे बेहतरीन और खूबसूरत मानी जानेवाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण. लेकिन इनकी बात तो अक्सर होती रहती है , इसलिए आज हम आपको बताएंगे इनके परिवार के बारे में.
दीपिका का जन्म 5 जनवरी को हुआ था. दीपिका पादुकोण की मम्मी का नाम उजाला है और बहन का नाम अनीशा, जो एक गोल्फर हैं.
दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण को ज्यादातर लोग जानते हैं. और उन्हें ऐसे लोगों में भी गिना जाता है जिन्होंने अपनी लाइफ और करियर में गजब का संतुलन बनाकर दिखाया है.
आज हमारा देश अगर बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाने लगा है तो इसकी शुरुआत प्रकाश पादुकोण ने ही की थी. जिसके चलते उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट का खिताब भी दिया गया है.
प्रकाश पादुकोण का करियर आज एक बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच के तौर पर प्रकाश पादुकोण का करियर आज 50 साल से भी ज्यादा का हो चुका है. और वे अपने करियर को बहुत ही संतोषपूर्ण मानते हैं.
प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका पादुकोण आज एक इंटरनेशनल फिल्म स्टार हैं. और छोटी बेटी का नाम अनीशा है, जो कामयाब गोल्फर हैं. जाहिर सी बात है कि इसमें प्रकाश की पत्नी उजाला का रोल भी कम महत्वपूर्ण नहीं है.
दीपिका की छोटी बहन हैं अनीशा पादुकोण, जो लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं.
आपको बता दें कि दीपिका जहां ग्लैमरस हैं वहीं बहन अनीशा एकदम उनके उलट है. गोल्फ अनीशा का पसंदीदा खेल है और वे कई बार इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं. अनीशा ने मात्र 12 साल की उम्र में ही गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था. वे गोल्फ के अलावा क्रिकेट, हॉकी, टेनिस और बैडमिंटन भी खेल चुकी हैं.
हाल ही में दीपिका और रणवीर filmfare में पहुंचे थे जहाँ उन्हें प्रकाश पादुकोण के साथ फोटोज खिंचवाते देखा गया था.
दीपवीर ने इटली के कोमो लेक में पारंपरिक कोंकणी रीति-रिवाज से एक-दूसरे से शादी की.