Satish Kaushik Death: 6 साल पहले जब इंदौर पहुंचे थे सतीश कौशिक, एक्टिंग देख कायल हो गए थे लोग, सामने आईं तस्वीरें
मशहूर बालीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. सतीश कौशिक 2017 में इंदौर में अपने नाटक मिस्टर एंड मिसेस मुरारीलाल के लिए इंदौर आये थे.
खबरों के अनुसार वह कल होली खेले के लिए दिल्ली गए थे. वहां उन्हें तबियत में कुछ परेशानी हुई थी तो वह फार्टिस अस्पताल में पहुंचे थे.
वहां पर डाक्टरों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह बचा नहीं सके. यहां से उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए दिनदयाल अस्पताल ले जाया गया.
वहीं से उनके पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाया जाएगा. अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा.
अभिनेता डायरेक्टर सतीश कौशिक 2017 में इंदौर में अपने नाटक मिस्टर एंड मिसेस मुरारीलाल के लिए इंदौर आये थे. रविंद्र नाट्य गृह के खचाखच भरे सभागृह में उन्होंने ये यादगार प्रस्तुति इंदौरी दर्शकों को दी थी.नाटक में इनका साथ मेघना मालिक और अमित पाठक ने दिया था. हास्य और भावनाओं के कई शेड से इस नाटक को उन्होंने यादगार बना दिया था.