Indore Inside Photos: इंदौर को पूरे भारत में नंबर 1 बनाती है ये 10 चीजें, जानिए- इस शहर में क्या है खास?
रंजीत सिंह को इंदौर की शान कहा जाता है. यह इंदौर के ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत हैं. ट्रैफिक को कन्ट्रोल करने का इनका तरीका बहुत ही अलग है. कोरोना के टाइम पर अपने इनकी वीडियो जरूर ही देखी होगी. कोरोना के टाइम पर इनकी एक वीडियो काफी वायरल हुई थी जिसमे यह मूनवॉक करते हुए ट्रैफिक कन्ट्रोल करते दिखे थे.
इन्दोरी पोहे का नाम तो आप सबने सुना होगा. पर क्या आपने कभी इसका स्वाद चखा है? अगर कभी इंदौर जाने का मौका मिले तो वहां का मशहूर इन्दोरी पोहा और जलेबी जरूर खाना आपलोग. छुट्टी वाले दिन इंदौर के लोगों की दिन की शुरुआत इन्दोरी पोहा और जलेबी से ही होता है.
इंदौर में एक जगह है जिसका नाम है सराफा बाजार ,वैसे तो दिन में यहाँ जेवरों की दुकान रहती है. लेकिन इस बाजार में असली रौनक रात को ही लगती है. यहाँ पर रात को चाट पकोड़ों की दुकान लगती है ,जिस वजह से इंदौर के लोग इसे चाट चौपाटी गली भी कहते हैं. शाम के वक़्त लोग यहाँ आपने परिवार के साथ एते हैं और चटपटे पकवानों का मजा लेते हैं.
रविवार के दिन अक्सर इंदौर के लोग दाल बाटी खाने होटल में जाते हैं.
छुट्टी वाले दिन यहाँ के मॉल में काफी भीड़ होती है. इंदौर के लोगों को छुट्टी वले दिन घूमना फिरना चटपटी चीज़े खाना बहुत पसंद है. इंदौर के लोग आपने परिवार को बहुत महत्व देते हैं. हर रविवार यह लोग आपने परिवार के साथ बाहर निकलते हैं और घूमते हैं,पार्टी करते हैं.
इंदौर के लोग तीखा खाने के शौक़ीन हैं. फिर चाहे वो पानीपुरी हो या फिर दाल बाटी या फिर कचौड़ी. बिना तीखे के इन्हे खाने का मजा नहीं आता हैं. तो अगर इंदौर जाने का बन रहा हैं आपका प्लान तो ध्यान रखना इन बातों का आपलोग .
जितने मशहूर यहाँ के ट्रैफिक पुलिस अफसर रंजीत सिंह हैं उतने ही फेमस यहाँ की जनता के गाड़ी चलने का तरीका भी है. और जहाँ तक लगता है रंजीत सिंह को मूनवॉक करके ट्रैफिक कंट्रोल करने का आईडिया इनलोगों के वजह से ही आया है.
जैसा की आप देख सकते हैं इंदौर के लोगों को सेव खाना कितना पसंद है कि उन्होंने केक पर भी सेव डाल दिया है. ऐसे अतरंगी खाने के शौंक के बारे में क्या आपने कभी सुना है ? क्या आपने कभी ऐसे केक पर नमकीन डालकर खाया है ?
यहाँ के लोगों कि भाषा थोड़ी अलग जिसके वजह से लोग इन्हे काफी पसंद करते हैं. जैसे कि जरियाऊ ,खरियाऊ,भिया ,hao..आदि शब्द का इस्तमाल करना लोगों को बहुत आकर्षित करता है.
भारत का सबसे साफ शहर इंदौर है. यहाँ के लोग सफाई को बहुत अहमियत देते हैं. हल्ला है हल्ला….. इस स्वच्छता के नारे को सुनकर हर इंदौर के लोगों की सुबह की शुरुआत होती है.