Sargun Mehta Stylish Looks: सरगुन मेहता के ऐसे स्टाइलिश लुक्स जिन्हें आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट, तस्वीरों के जरिए जानिए
किसी किसी को खुदा यह कमाल देता है ,वह आईने को भी हैरत में डाल देता है. इस बात को बखूबी साबित करती हैं सरगुन मेहता. आइये हम आपको उनकी ऐसी तस्वीर दिखाते हैं जिन्हे देखकर आप भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हो जाएंगे .
सरगुन कैजुअल लुक में भी कमाल लगती हैं. इसमें उन्होंने डेनिम कोर्सेट के साथ न्यूट्रल टोंड कार्गो पैंट पहनी हुई है. जिसको उन्होंने हील्स और हूप ईयररिंग्स के साथ कैरी किया हुआ है.
इस लुक में सरगुन ने नीले रंग का पैंटसूट पहना है. इसको उन्होंने सफेद रंग की लूज शर्ट के साथ पेयर किया हुआ है. इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं. सरगुन ने इस आउटफिट के साथ स्नीकर्स को कैरी किया हुआ है.
7 दिसंबर 2013 को सरगुन मेहता ने अपने लव ऑफ़ लाइफ रवि दुबे से शादी की थी. दोनों एक लवली कपल का परफेक्ट उदाहरण हैं. दोनों की जोड़ी जनता को बहुत पसंद आती है.
सरगुन का ये कूल लुक भी बहुत इंप्रेसिव है. इसमें उन्होंने रिब्ड जींस के साथ टूयूब टॉप कैरी किया हुआ है और इसके उपर लूज शर्ट पहना हुआ है जो बेहद ही स्टाइलिश लग रहा है.
सरगुन मेहता सिर्फ वेस्टर्न लुक में ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल लुक में भी बहुत प्यारी लगती हैं.