Aamir Khan Home Photos: आमिर खान का सी फेसिंग दो मंजिला घर किसी महल से नहीं है कम, इनसाइड तस्वीरें हैं बेहद शानदार
मुंबई के बांद्रा में आमिर खान का सी फेसिंग दो मंजिला घर 5,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. आमिर का लग्जरी अपार्टमेंट अंदर से काफी बड़ा है. घर में पार्टियों और गेट टू गेदर के लिए काफी स्पेस रखा गया है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घर की डील 60 करोड़ रुपये में हुई थी.
आमिर खान के घर में दीवारों पर काफी एंटीक पेंटिंग्स लगाई गई हैं. घर में बुक शेल्फ ही है जिसमें कई नॉवेल्स और किताबें नजर आ जाएंगी.
आमिर खान के घर में वुडन फर्नीचर रखा गया है जो बेहद सिंपल और क्लासी है. घर के दरवाजे भी वुडन के ही हैं.
आमिर खान अपने कॉम्फी घर में अक्सर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.
आमिर खान के घर के बाहर बड़ा सा गार्ड एरिया भी है. जहां की ग्रीनरी मन मोह लेती है. यहां सुकून के पल एंजॉय किए जा सकते हैं.
आमिर खान के घर का बालकनी एरिया भी काफी बड़ा है. यहां दीवारों पर व्हाइट पेंट किया गया है जो काफी कूल फील कराता है.
आमिर खान के घर में फर्नीचर काफी शानदार है. फर्नीचर के कलर्स में भी एक समानता है.
आमिर खान के घर का डाइनिंग एरिया भी काफी बड़ा है. इस तस्वीर में ड्राइंगरूम की झलक भी मिल रही है. जहां काफी सोफा सेट रखे गए हैं.
आमिर खान के घर की हर चीज बेहद लग्जरी है.
आमिर खान टाइम मिलते ही घर पर अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई दिए थे. ये फिल्म फ्लॉप रही थी. इसके बाद आमिर ने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया था.फिलहाल आमिर अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं.