Panch Mandir History: वो मंदिर जहां भगवान की प्रतिमा पर सीधी पड़ती है सूरज की किरणें, पंजाब के इस शहर में है मौजूद
बता दें कि पंच मंदिर (Panch Mandir) भारत का दूसरा मंदिर है जहां सूर्य भगवान की प्रतिमा पर हर सुबह सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है. इस मंदिर में सूर्य देव की पूजा की जाती है. इस मंदिर का नाम पंच मंदिर है.
पंच मंदिर को महाराजा कपूरथला फतेह सिंह अहलूवालिया के शासनकाल के दौरान बनाया गया था. पंच मंदिर शास्त्रीय ऐतिहासिक वास्तुकला की मनमोहक झलक पेश करता है. इस मंदिर को सफेद संगमरमर से बनाया गया है.
पंच मंदिर कई हिंदू देवी-देवताओं को समर्पित पांच छोटे मंदिरों का संग्रह है. यह मंदिर जितना भव्य देखने में है उतना ही खूबसूरत है. चांदनी रात में पंच मंदिर बहुत ही खूबसूरत लगता है. सफेद संरचना के साथ चांदनी रात में मंदिर की खूबसूरती आश्चर्यजनक रूप से अद्भुत लगता है.
पंच मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस मंदिर में सावन के महीने में भक्त आते हैं. सावन के महीने में मंदिर में काफी भीड़ लगा रहता है.
कपूरथला के इस अद्भुत मंदिर में शिवलिंग, राम दरबार, लक्ष्मी नारायण, राधा कृष्ण जी, बाबा बालक नाथ जी, श्री हनुमान जी, बाबा लाल दयाल जी, शनिदेव जी, मां दुर्गा जी एवं मां काली जी की मूर्ति भी स्थापित की गई है. यहां पर महाशिवरात्रि और कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.
image 6
इसके अलावा यहां नवरात्रों में भी भक्तों की भारी भिड़ देखने को मिलती है. नौ दिन तक यहां सुबह-शाम श्री दुर्गा स्तुति के पाठ किया जाता है.
सिख रियासत होने के बावजूद कपूरथला स्टेट महाराजा कपूरथला फतेह सिंह का सभी धर्मों के साथ गहरा रिश्ता था.
यह मंदिर जमुआ प्रखंड के ऐतिहासिक स्थलों में से एक है.
पंडित मारुति नंदन शास्त्री ने बताया कि पंचायत पोबी में अवस्थित पंच मंदिर जिसकी निर्माण 1830 में हुआ था.
इसके साथ ही यहां पर एकमात्र पंचमुखी शिव मंदिर भी है. जिसको लेकर ये मान्यता है कि, यहां सावन में पूजा करने से मनचाहा फल प्राप्त होता है.
बता दें कि मंदिर परिसर में एक बड़ा सा हाल भी बनाया गया है. जहां लोग शादी. विवाह और अन्य कार्यक्रम आयोजित करते है