In Pics: चंडीगढ़ के इस लग्जरी बंगले में परिवार के साथ रहते हैं बॉलीवुड एक्टर Ayushmann Khurrana, देखें इनसाइड तस्वीरें
Ayushmann Khurana House: बॉलीवुड में कम ही वक्त में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर आयुष्मान खुराना का चंडीगढ़ में खुद का घर है, जो बेहद आलीशान है. इस घर में हर तरह की सुख सुविधाएं मौजूद हैं. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें.
एक्टर आयुष्मान खुराना ने टीवी रिएलिटी शो रोडीज के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई दिनों तक रेडियो जॉकी का काम किया और आखिरकार 2012 में शूजीत सरकार की विक्की डोनर के साथ उन्होंने बीलुवड में कदम रखा. आयुष्मान खुराना का जन्म और पालन-पोषण चंडीगढ़ में हुआ था, और हालांकि वो अब पत्नी ताहिरा कश्यप खुराना और बच्चों विराजवीर और वरुष्का खुराना के साथ मुंबई में रहते हैं, लेकिन अक्सर अपने होमटाउन जाते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने भाई अपारशक्ति खुराना के साथ चंडीगढ़ के पंचकुला में एक बंगला भी खरीदा है.
आयुष्मान खुराना के चंडीगढ़ वाले घर की तो ये पूरा बंगला पौधों- पेड़ों से सजा हुआ है.जिसमें ब्लैक गेट लगा हुआ है. और बंगले की एंट्री पर स्टील ग्रे टाइलें लगी हुई है.
आयुष्मान के घर में एक गार्डन भी बना हुआ है. जिसमें कई करह के पेड़-पौधे लगे हुए है. यहां आयुष्मान ताहिरा और अपने बच्चों के साथ वक्त बीताते हैं.
आयुष्मान का बेडरूम में बेज कलर के पर्दे और आलीशान ब्राउन कलर के मखमली सोफे लगे हैं, कमरे में फैमिली फोटोज भी लगाई हुई है. जो उसे और सुंदर बना रही है.
मुंबई में उनके घर की तरह, आयुष्मान खुराना का ये बचपन का घर बहुत ही स्टाइलिश है. घर में संगमरमर के फर्श के साथ डिजाइन किया गया है.
मुंबई में उनके घर की तरह, आयुष्मान खुराना का ये बचपन का घर बहुत ही स्टाइलिश है. घर में संगमरमर के फर्श के साथ डिजाइन किया गया है.
आयुषमान खुराना अब पत्नी ताहिरा कश्यप खुराना और बच्चों विराजवीर और वरुष्का खुराना के साथ मुंबई में रहते हैं, लेकिन अक्सर अपने होम टाउन जाते रहते हैं.