Shani Gochar 2023: इन राशियों को अब झेलनी पड़ सकती है पैसों की तंगी, शनि इन राशि वालों पर ढाएंगे कहर
Shani Transit in Aquarius: शनि के राशि परिवर्तन से मकर, कुंभ और मीन राशियां शनि की साढ़ेसाती के और कर्क एवं वृश्चिक राशियां ढैय्या की चपेट में आ जाएंगी. इससे इन 5 राशियों को आर्थिक मुसीबतें झेलनी पड़ेगी.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होगा. आय नियमित रहेगी लेकिन खर्चे बढ़ेंगे. मानसिक और शारीरिक कष्ट मिलेगा. निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है.
मकर राशि: मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव बना रहेगा. मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना होगा. घर –परिवार में क्लेश होता रहेगा. कार्यस्थल पर काम में लापरवाही न करें.
मीन राशि: मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा. नई और पुरानी बीमारियां फिर बढ़ सकती हैं. वाणी को विनम्र बनाएं. कार्यस्थल पर संभलकर रहें. ट्रांसफर होने की संभावना है. कारोबार का विस्तार न करें तो अच्छा रहेगा.
वृश्चिक राशि: कुंभ राशि में शनि गोचर से वृश्चिक राशि वालों पर ढैय्या प्रारंभ हो जाएगी. दिल और छाती से जुड़ी बीमारी परेशान कर सकती है. प्रापर्टी से जुड़ा विवाद परेशान कर सकता है. आय के स्रोत कमजोर होंगे.
कर्क राशि: शनि गोचर से कर्क राशि वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जायेगी. इससे आपका स्वास्थ्य प्रभावित होगा. घर –परिवार की समस्याएं बढ़ जाएगी. कार्यक्षेत्र पर मुश्किलें आएंगी. पैसों की तंगी बनी रहेगी.