चीन ने जारी किया हिटलरी फरमान: लाखों अधिकारियों को राष्ट्रपति शी की नई किताब पढने को कहा गया
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने खबर दी है कि सीपीसी की सेंट्रल कमिटी के जनरल ऑफिस ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि देश के सभी क्षेत्रों और विभागों को शासन विषय पर शी की नई किताब का अध्ययन करना चाहिए.
हाल के समय के सबसे शक्तिशाली चीनी नेता बनकर उभरे शी (64) को पिछले महीने सत्तारूढ सीपीसी के सम्मेलन में दूसरा पांच साल का कार्यकाल दिया गया था.
चीन की सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी ने एक नोटिस जारी कर देश के लाखों अधिकारियों से शासन के विषय पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग की नई किताब पढ़ने को कहा गया है. इस किताब में उनके भाषण, वैचारिक बातें और निर्देश शामिल हैं.
‘शी चिनफिंग: द गवर्नेंस ऑफ चाइना’ का दूसरा भाग इस महीने की शुरूआत में प्रकाशित हुआ था.
बताते चलें कि दूसरे विश्व युद्ध के पहले जर्मन तानाशाह हिटलर ने भी अपने देश में ऐसा ही किया था. उसने अपनी लिखी हुई किताब 'मीन कैम्फ' को शादियों तक में गिफ्ट के तौर पर बांटवाया था.