Nikhil Kamath: जीरोधा के को-फाउंडर का बॉलीवुड कनेक्शन, मानुषी छिल्लर के बाद रिया चक्रवर्ती के साथ आया नाम
जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ इन दिनों फिर से खबरों की सुर्खियों में हैं. वैसे तो कामथ अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं, क्योंकि उनकी गिनती सबसे कम उम्र में अरबपति बनने वाले लोगों में की जाती है.
निखिल कामथ की नेटवर्थ करीब 9000 करोड़ रुपये की है और हाल ही में उन्होंने बिल गेट्स के फाउंडेशन को अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा दान करने का ऐलान किया और समाजसेवा में अव्वल बिजनेसमैन की कतार में शामिल हो गए.
इस बार निखिल कुछ अन्य कारणों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. खबरों में ऐसा बताया जा रहा है कि युवा बिजनेसमैन इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे हैं.
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, निखिल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर रिया को फॉलो करना शुरू किया है. उसके बाद रिया भी निखिल को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही हैं.
रिया चक्रवर्ती का नाम काफी विवादों में रह चुका है. उनका नाम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में आया था और उन्हें बुरे मीडिया ट्रायल के दौर से गुजरना पड़ा था.
निखिल कामथ की बात करें तो इससे पहले उनका नाम बॉलीवुड की एक अन्य एक्टर मानुषी छिल्लर के साथ जुड़ता रहा है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने 2021 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था.
एक्टर व मॉडल मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं. उन्हें साल 2017 में मिस वर्ल्ड चुना गया था. उन्हें और कामथ को कई मौकों पर एक साथ देखा गया था. दोनों पिछले साल कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान भी साथ नजर आए थे.
निखिल की शादी 2019 में हुई थी, लेकिन वह 2021 में तलाक के बाद अलग हो गए थे. उसके बाद निखिल और मानुषी ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. अभी दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर चुके हैं.