ढाई करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 90 के दशक में छूआ था 10 करोड़ का आंकड़ा, फिल्म से रातोंरात चमकी थी आमिर खान की किस्मत
90 के दौर में हिंदी सिनेमा पर शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स राज करते थे. लेकिन उसी दौर में एक और सितारे की भी किस्मत चमकी थी. जिसने महेश भट्ट की फिल्म ने रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था.
दऱअसल हम बात कर रहे हैं आमिर खान की. जिन्होंने महेश भट्ट की फिल्म ‘हम है राही प्यार के’ से एक अलग स्टारडम हासिल किया था.
इस फिल्म में आमिर खान के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला नजर आई थीं. फिल्म में दोनों के बीच एक बेहद ही प्यारी लव स्टोरी दिखाई गई थी. जिसने दर्शकों का खूब दिल जीता था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि उस दौर में ये फिल्म ढाई करोड़ के बजट में बनाई गई थी. वहीं रिलीज के बाद इसने 9.7 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था.
कहा जाता है कि इस फिल्म का कांसेप्ट आमिर खान ने खुद ही तैयार किया था. फिल्म में ना सिर्फ शानदार कहानी थी बल्कि इसके गाने भी बेमिसाल थे.
यही वजह है बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट हुई और इसने आमिर खान के करियर को नई उड़ान दी थी. फिल्म से एक्टर रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे.