Bluechip Stocks: खाली हाथ बैठे हैं इन दिग्गज शेयरों के इन्वेस्टर, जमाने से नहीं मिला कोई रिटर्न!
Divis Lab: इसका शेयर ठीक 3 साल पहले के स्तर पर है. दिसंबर 2020 में भाव 3700 रुपये के पास था और अभी भी शेयर उसी स्तर के पास है.
HDFC Bank: मार्केट कैप के हिसाब से यह देश का सबसे बड़ा बैंक है. फरवरी 2021 में इसका एक शेयर करीब 1600 रुपये का था, जो अभी 1670 रुपये से कुछ नीचे ही है. मतलब पिछले 35 महीने में इसका रिटर्न नाम मात्र का है.
Kotak Mahindra: जनवरी 2021 में इसका एक शेयर 1994 रुपये का था. अभी यह 1856.90 रुपये के स्तर पर है. मतलब पिछले 3 साल में इसका रिटर्न निगेटिव है.
TCS: सितंबर 2021 में टीसीएस के एक शेयर की वैल्यू 3842 रुपये थी, जो अभी 3814 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह 27 महीने में इसका रिटर्न मायनस में है.
Infosys: इंफोसिस का शेयर अभी 1560.60 रुपये का है. यह शेयर आज से 29 महीने पहले यानी जुलाई 2021 में भी इसी स्तर के आस-पास था.
Voltas: वोल्टास का शेयर अभी उसी स्तर के आस-पास है, जहां वह जनवरी 2021 में था. अभी इसका एक शेयर 947.25 रुपये का है.
HUL: सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी का शेयर अभी 2576 रुपये का है. अप्रैल 2021 में भी कंपनी का शेयर 2500 रुपये के रेंज में था.
Pidilite: इसका शेयर जनवरी 2022 में 2700 रुपये का था और अभी 2635.65 रुपये का है. मतलब पिछले 2 साल का रिटर्न लगभग शून्य है.
Tata Steel: टाटा स्टील ने अगस्त 2021 में अपना हाई बनाया था. उसके बाद से लगातार डाउन चल रहा है और अभी जुलाई 2021 के स्तर के पास 133.45 रुपये का है.
Bajaj Finserv: यह शेयर अक्टूबर 2019 के स्तर के पास है. अभी इसका भाव 1675 रुपये है. इसने अक्टूबर 2021 में अपना हाई बनाया था और उसके बाद लगातार नीचे चल रहा है.